उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए राज्य की पुलिस फोर्स में 5381 नए पदों का सृजन किया गया है. पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिल गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश दिया.
ADVERTISEMENT
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों और साइबर क्राइम, फॉरेंसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ, एटीएस आदि के लिए लगभग 5381 नए पदों को शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है.
अवस्थी ने बताया कि 5381 पदों में राजपत्रित श्रेणी के 86 और अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद हैं. राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का 1 और पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों हेतु सृजित किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस हेतु, 17 पद लखनऊ/गौतमबुद्वनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 11 पद कानपुर/वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 1 पद साइबर क्राइम थाना हेतु और 2 पद एटीएस के सुदृढ़ीकरण हेतु दिए गए हैं.
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु 1 पद और संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद एटीएस हेतु सृजित किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदों में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-8, जनपद चंदौली में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद संभल में नया सर्किल बहजोई-1, जनपद गोंडा में सर्किल-1, साइबर क्राइम थाने के संचालन हेतु-16, गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा हेतु- 1 पद का सृजन किया गया है.
इसी क्रम में 5295 अराजपत्रित कर्मियों हेतु एटीएस, एसटीएफ, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिंट ब्यूरो, पुलिस थाना आदि अन्य इकाईयों हेतु पदों का सृजन किया गया है.
अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरूष) के 408, उप निरीक्षक (महिला) के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सउनि के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उनि बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उनि गोपनीय के 29, उनिएम के 17, सउनिएम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उनि लेखा के 18, सउनि लेखा के 18 चतुर्थ श्रेणी के 264 और ट्रेडमैन के 10 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
सहानरपुर: गैंगरेप आरोपियों के घर चला बुल्डोजर, पुलिस बोली- सरेंडर करो वरना गिरा देंगे मकान
ADVERTISEMENT