‘आदिपुरुष’ देखने के बाद राइटर मनोज मुंतशिर के परिवार का आया ऐसा रिएक्शन, दिया ये जवाब

अमितेश त्रिपाठी

• 10:57 AM • 17 Jun 2023

Uttar Pradesh News: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie Review) रिलीज हो चुकी है. आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie Review) रिलीज हो चुकी है. आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है. पहले दिन ‘आदिपुरुष’ देखने तो खूब पहुंची. मगर फिल्म के डायलॉग्स से लोग बहुत इम्प्रेस नहीं हुए. फिल्म के डायलॉग्स की जमकर आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को ट्रोल भी करते नजर आए. वहीं फिल्म के लेकर मनोज मुंतशिर के परिवार का भी रिएक्शन सामने आया है.

यह भी पढ़ें...
फिल्म पर परिवार ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के गौरीगंज में रहने वाली मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के परिवार ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म देखने के बाद काफी खुश नजर आई. ‘आदिपुरुष’ फिल्म को देखने के बाद मनोज मुंतशिर की मां प्रेमा शुक्ला ने यूपी तक से फिल्म की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर जिसकी जैसी भावना है उस रूप में फिल्म को देख रहा है. मनोज मुंताशिर के परिवारजनों के कहा की कई वेदों के अध्ययन के बाद लिखी गई है फिल्म की कहानी. वहीं फिल्म के डॉयलॉग्स से लेकर कपड़ों तक हो रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों का अपना अपना नजरिया है सोच पर फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है.

विवादों से घिरी है फिल्म

बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था. हालांकि, जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तो लोगों ने प्रभास से लेकर कृति सेनन और लंकेश का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के किरदार की आलोचना की थी.आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था जिसमें राम, सीता, हनुमान और रावण के किरदार एवं लुक पर कई संगठनों ने एतराज जताया था. इन सब विवादों के बाद ओम राउत ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.

    follow whatsapp