Raja Bhaiya News: बीते दिनों जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर चर्चा के केंद्र में थे. तब राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने पति पर तंज के तीरों की बौछार कर दी थी. मालूम हो कि भानवी ने राजा भैया पर कई ऐसे संगीन आरोप लगाए थे, जिनसे सियासी गलियारों में जलजला आ गया था. बता दें कि तब भानवी सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक हलफनामा दिया था. उस हलफनामे में भानवी सिंह ने अपने पति राजा भैया पर दशकों तक अच्छा व्यवहार न करने समेत कई आरोप लगाए थे.
ADVERTISEMENT
'बेटे के की चाह के लिए राजा भैया ने…'
हलफनामे में भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि दो बेटियों को जन्म देने के बाद, बेटे को जन्म देने के लिए उन्हें दर्दनाक चिकित्सा उपचार और आईवीएफ से गुजरना पड़ा था.
भानवी ने शादी बचाने के लिए किए थे ये प्रयास!
भानवी सिंह द्वारा पेश किए गए हलफनामे में कहा गया था कि उनकी तरफ से सुलह की दिशा में कई प्रयास किए गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी को सफल बनाने की कोशिश की, जिसमें लखनऊ छावनी में एक घर स्थापित करना भी शामिल था. इसके साथ ही कहा गया था कि भले ही राजा भैया ने उनके साथ अच्छा व्यवहार न किया हो, लेकिन वह सुलह करने और शादी को जारी रखने के लिए हमेशा से तैयार थीं.
जानिए भानवी सिंह के बारे में
आपको बता दें कि भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ था. भानवी बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिनमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. इन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं.
1995 में राजा भैया से हुई भानवी सिंह की शादी
भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी. 17 फरवरी, 1995 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई. इसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि विधान से भानवी सिंह और राजा भैया के शादी कराई.
राजा भैया के हैं 4 बच्चे
आपको बता दें कि शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. मगर अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई. इसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. राजा भैया के बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, वहीं उनकी बेटियों का नाम नाम राघवी और बृजेश्वरी है.
ADVERTISEMENT