कानपुर में मोबाइल चोरी के बाद प्रयागराज में LED बल्ब चोरी करते दारोगा का CCTV वायरल!

पंकज श्रीवास्तव

• 12:24 PM • 14 Oct 2022

कानपुर में स्मार्टफोन चोरी कर रहे रात्रि गश्त टीम के पुलिसकर्मी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. इसी बीच प्रयागराज से एक दारोगा द्वारा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर में स्मार्टफोन चोरी कर रहे रात्रि गश्त टीम के पुलिसकर्मी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है.

इसी बीच प्रयागराज से एक दारोगा द्वारा एलईडी बल्ब चोरी करने का सीसीटीवी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि दारोगा जी फूलपुर थाने में तैनात है.

सुनसान देखकर दारोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया.

उन्हें नहीं पता था पर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी चोरी की हरकत कैद हो गई.

पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध ली है.

ये वीडियो 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है.

    follow whatsapp