उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गूगल पर नौकरी तलाश रहे एक युवक को 1 लाख 43 हजार रुपये का चूना लग गया है. ठगी का शिकार हुए समर्थ अग्रवाल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर सेल ने मामले की जांच की तो जांच में शिकायत सही पाई गई है.
ADVERTISEMENT
साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर रकाबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाने में की गई शिकायत में समर्थ अग्रवाल ने बताया कि 29 सितंबर 2022 को गूगल पर पार्ट टाइम नौकरी के लिए सर्च कर रहे थे. तभी उन्हें ब्लिंकिट के नाम का एक लिंक दिखाई दिया. लिंक के साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया था. समर्थ ने व्हाट्सएप नंबर पर कॉल किया. फोन रिसीव करने वाले ने उनसे ₹200 जमा करवा लिए.
समर्थ ने बताया कि कुछ समय बाद उसके ₹200 वापस कर दिए गए. इसके बाद धीरे-धीरे कर समर्थ ने करीब 1 लाख 43000 रुपये ब्लिंकिट एकाउंट में जमा करवा दिए. समर्थ का कहना है कि इसके बाद उनका बलिंकिट अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उनसे 50 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया.
समर्थ ने रुपये जमा करने से मना कर दिया तो कंपनी के लोगों ने अब उसका फोन उठाना बंद कर दिया है. साइबर क्रिमिनल का शिकार हुए समर्थ ने थाने में तहरीर देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. देखना होगा कि पुलिस टीम कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है. आगरा में साइबर ठगी की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
आगरा: गर्लफ्रेंड छोड़ गई तो सबक सिखाने के लिए युवक ने प्रेमी के भतीजे को किया किडनैप
ADVERTISEMENT