आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जमालनगर भैंस में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपना काफिला वहां रोका और पुलिस को सूचित कर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने का प्रबंध किया.
एत्मादपुर के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गुप्ता शाम को बताया कि दुर्घटना में घायल हुए ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रियों से भरी एक निजी बस जलसेर से आगरा की ओर आते हुए रास्ते में जमालनगर भैंस के पास करीब 12 फुट गहरी खाई में जा गिरी.
उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे और यात्रियों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे किसानों ने सभी को बाहर निकाला.
गुप्ता ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में 5 पांच लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम
ADVERTISEMENT