14 फरवरी से यूपी में खुलेंगे सभी स्कूल, जानें और क्या-क्या आदेश हुए जारी

संतोष शर्मा

• 03:40 AM • 12 Feb 2022

कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया गया है. लिहाजा सोमवार, 14 फरवरी…

UPTAK
follow google news

कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया गया है. लिहाजा सोमवार, 14 फरवरी से यूपी के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि, इस दौरान छात्रों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए थे. इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब सोमवार से स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई कर सकेंगे.

इसके अलावा और क्या आदेश जारी हुए हैं?

  • सभी जिम खुले रहेंगे, जबकि स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद रहेंगे.

  • रेस्टोरेंट्स, फूड जॉइंट्स और सिनिमा हॉल अपनी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे. इनमें कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था और मास्क का प्रयोग कराया जाएगा.

  • सभी सरकारी और निजी ऑफिस पूरी उपस्तिथि के साथ कार्य कर सकेंगे और ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क को स्थापित करना अनिवार्य होगा.

UP: 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक

    follow whatsapp