यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों के पक्ष और विपक्ष में लोग खुलकर सोशल मीडिया पर लिख और बोल रहे हैं. दोनों के बीच का विवाद पारिवारिक न्यायालय पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
मंगलवार को प्रयागराज में पारिवारिक न्यायालय में ज्योति मौर्य की तलाक की अर्जी पर सुनवाई हुई. लेकिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह खुद नहीं पेश हुईं, जबकि उनके पति आलोक मौर्य पेश हुए. सुनवाई के बाद यूपीतक से खास बातचीत में आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य और उनके कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर जमकर हमला बोला है.
आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के आरोपों को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी जांचें हुई हैं, उसमें ज्योति मौर्य के आरोप फर्जी पाए गए हैं. मनीष हर जगह दोषी पाया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने आरोप लगाए थे सब सही पाए गए हैं.
आलोक मौर्य ने कहा,
“ज्योति मौर्य जो भी फर्जी आरोप मेरे ऊपर लगा रही हैं, उसकी जांच प्रयागराज पुलिस कर रही है. उसका भी बयान हो गया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे वो जांच सही हुई वैसे ही इस जांच में ये फर्जी मुकदमे मेरे ऊपर से हट जाएंगे.”
उन्होंने बताया कि ज्योति मौर्य की तरफ से दहेज और पारिवारिक उत्पीड़न के जो आरोप लगाए हैं, वो भी फर्जी हैं. हम लोगों ने कभी उनसे एक पैसे की मांग नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए समझौता करने लिए तैयार हैं.
असल दोषी किसे मानते हैं? इस सवाल के जवाब में आलोक ने कहा,
“असल दोषी मनीष दुबे हैं, उसी ने मेरा परिवार बर्बाद किया, सिर्फ मेरा ही नहीं मनीष दुबे ने कई परिवार बर्बाद किए हैं. जिसका ऑडियो और वीडियो वायरल हो चुके हैं. आगे कोई ऐसा परिवार बर्बाद न हो.”
आलोक ने आगे कहा कि मनीष दुबे प्रतिष्ठित पद बैठे हुए हैं. अगर वहां पर बैठकर लोग ऐसा करेंगे तो आप समझ सकते हैं कि हमारा देश और राज्य किस दिशा में जा सकता है.
गौरतलब है कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. वहीं आलोक ने ज्योति पर मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ज्योति ने पति आलोक कुमार और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने अपने कथित प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची है.
ADVERTISEMENT