अमरोहा: ठंड से बचने को रात में जलाई अंगीठी, सुबह परिवार के 5 लोगों की मौत

बीएस आर्य

• 05:31 PM • 09 Jan 2024

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो का अस्पताल…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों समेत रिश्तेदारों की मौत होने से परिवार समेत गांव में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

मंगलवार को सैद नगली थाना इलाके के गांव ढ़क्का मोड़ अलीपुर भूड़सर्की के रहने वाले ड्राइवर रहीसुद्दीन के घर पर उसका साला रियासत पुत्र अफसर अली और रियासत की भतीजी तेरह वर्षीय महक पुत्री आस मोहम्मद निवासी गांव सिहाली जागीर एवं रईसुदीन के साडू आस मोहम्मद की पुत्री कशिश निवासी मंडी धनौरा भी अपनी मां के साथ आई हुई थी. जहां रात में किसी समय घर के सभी सदस्यों के साथ रिश्तेदार अंगीठी जलाकर घर में सो रहे थे. जब दोपहर तक घर में चहल-पहल नहीं हुई तो पड़ोसी ग्रामीणों ने घर में जाकर देखा तो घर में मौजूद लोग बेहोश अवस्था में सोए हुए थे.

वहीं, आनन-फानन में बेहोशी की हालत में तेरह वर्षीय महक, दस वर्षीय माहिर, सौलह वर्षीय जैद और उन्नीस वर्षीय सोनम व कशिश और रईसुद्दीन की पत्नी हुसन जहां को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उधर, सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा रियासत और महक को हसनपुर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ ध्रुवेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए महक तथा रियासत को तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बताया जा रहा है कि रास्ते में जाते वक्त महक की मौत हो गई. उधर निजी अस्पतालों में भर्ती माहिर दस वर्ष, सोनम उन्नीस, जैद सौलह वर्ष और कशिश की भी मौत हो गई. लगातार रिश्तेदारों समेत पांच की मौत होने से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

वहीं, सीएचसी केंद्र पहुंचे एसडीम पुष्कर नाथ चौधरी ने घटनास्थल से लेकर परिजनों का हाल-चाल जानते हुए जांच पड़ताल की है. उधर, पड़ोसियों की मानें तो परिवार के लोग घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोए हुए थे और घर में चहल-पहल नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद रईसुद्दीन की पत्नी हुसन जहां को चिकित्सकों ने संभल के लिए रेफर कर दिया तो वहीं सिहाली जागीर निवासी रियासत को सीएससी केंद्र चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

हालांकि, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल तहसीलदार संदीप कुमार, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी, थाना अध्यक्ष वरुण कुमार, सीओ अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह मौके की जांच पड़ताल व पूरी जानकारी हासिल करने में जुटे हुए हैं.

    follow whatsapp