UP Political News: कभी अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के करीबी समझे जाने वाले पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने अब बगावत का बिगुल फूंक दिया है. चौधरी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर बस्ती की धरती से दिखाए हैं. चौधरी ने कहा है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी एक नई पार्टी बना कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारेंगे और अपना दल (एस) को पूरी तरीके से ‘बर्बाद’ कर देंगे. इधर पार्टी के विधायक जीत लाल पटेल ने लेटर जारी कर हेमंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा है- अपना दल (एस) को आप जैसों की निजी महत्वाकांक्षी की भेंट कैसे चढ़ाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
अपना दल (एस) के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में वे इन दोनों को सबूत के साथ एक्सपोज करेंगे कि किस तरीके से यह लोग कार्यकर्ताओं का ‘दोहन’ कर रहे हैं.
साफ तौर पर हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व के चुनावों में पार्टी ने करोड़ों रुपये में टिकट बेचा और अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया. चौधरी के अनुसार, पार्टी के अब ऐसे हालात हो गए हैं कि अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए नए कार्यकर्ता को 1 लाख तो पुराने कार्यकर्ताओं को 26 हजार रुपये की रसीद कटवानी पड़ती है. हेमंत चौधरी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे अपना दल (एस) को खत्म कर देंगे और जो भी पार्टी के कार्यकर्ता या विधायक हैं उन्हें अपने साथ लेकर आने वाले चुनाव में बिगुल फूकेंगे.
हेमंत चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि ‘अपना दल (एस) अब मियां-बीवी प्राइवेट लिमिटेड दल बन चुकी है, इसलिए अब इस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है. जो भी कार्यकर्ता इससे पहले पार्टी में दरी बिछाने का काम करते थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है और रिश्वत लेकर नए कार्यकर्ताओं की भर्ती की जा रही है. ताकि कोई भी पार्टी से किसी प्रकार का चुनाव लड़ने के लिए टिकट ना मांग सके.’
हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि अपना दल के नेता और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश में करोड़ों सदस्य बना लिए हैं, लेकिन अब जमीनी हकीकत क्या है इसका खुलासा वह धीरे-धीरे सभाओं के माध्यम से करेंगे और एक्सपोज करेंगे कि किस तरीके से ‘मियां-बीवी’ मिलकर कार्यकर्ताओं को धोखा दे रहे हैं.
इधर पार्टी के विधायक जीत लाल पटेल ने लेटर जारी कर हेमंत चौधरी के आरोपों का खंडन किया है. जीत लाल पटेल ने कहा- मुझ जैसे गरीब को विधायक का टिकट मिलना टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोपों का स्वत: खंडन करता है.
वहीं, अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि जो भी बात उनकी पार्टी के बारे में कही जा रही है वो सब निराधार है. उन्होंने हेमंत चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी कार्यकर्ता से कोई पैसा नहीं लिया गया है. हेमंत चौधरी खुद पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, उनके बगावत से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
अगले लोकसभा चुनाव की होड़ से बाहर है विपक्ष, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: अनुप्रिया पटेल
ADVERTISEMENT