आरिफ के पास अब नहीं जा पाएगा उसका सारस! मेडिकल रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

रंजय सिंह

23 Apr 2023 (अपडेटेड: 23 Apr 2023, 01:51 PM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस के बीच के दोस्ती के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. उनके बिछड़ने…

UpTak

UpTak

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस के बीच के दोस्ती के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. उनके बिछड़ने का वाक्या भी पता होगा, वहीं अब आरिफ के सारस को लेकर एक और खबर सामने आ रही है. आरिफ और उसके दोस्त सारस की जोड़ी अब शायद कभी नहीं बन पाएगी. कानपुर चिड़ियाघर में बंद आरिफ का सारस मादा है. इसका खुलासा मुंबई से आई उसकी मेडिकल रिपोर्ट से हुआ.

यह भी पढ़ें...
सारस की मेडिकल रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने मुंबई की एनिमल लाइफ में सारस का एक पंख भेजा था, जिसकी जांच वहां पर डॉ रजत ने करवाई गई. इस जांच रिपोर्ट में इस सारस को फीमेल पाया गया है. कानपुर चिड़ियाघर में मेल सारस तो कई है लेकिन फीमेल पारस तो एक-दो ही हैं. ऐसे में जब आरिफ का सारस रायबरेली से कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया था, उसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने सारस को एक सिंगल बाड़े में रखा था. कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने आरिफ के सारस की जांच के लिए उसका एक पंख मुंबई लैब में भेजा था.

ये भी पढ़ें – आरिफ को देखकर ऐसे बेचैनी से तड़पा सारस, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!

चिड़ियाघर प्रशासन कर रहा ये तैयारी

जांच के लिए चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से सारस का एक पंख मुंबई की एनिमल लाइफ में भेजा गया था जहां डॉक्टर रजत की टीम ने उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. इस परीक्षण के बाद सामने आया कि आरिफ का सारस फीमेल है. चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए विश्वजीत तोमर ने बताया कि, सारस की रिपोर्ट के अनुसार वह फीमेल है. ऐसे में हम उसको अब अपने चिड़ियाघर में मेल सारस के साथ रखने की कोशिश करेंगे. अगर यह उनमें घुल मिल गया तो हम इसे सारस की ब्रीडिंग कराने में उपयोग करेंगे.

चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से बताया गया कि, ‘सारस अगर मेल होता तो शायद उसको एक बार खुले में छोड़ने की कोशिश की जाती लेकिन क्योंकि यह फीमेल है और चिड़ियाघर के पास फीमेल सारस ज्यादा नहीं है, ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन सारस की संख्या बढ़ाने में इसका उपयोग किया जाएगा.”

    follow whatsapp