UP STF के हाथ लगी अतीक की संपत्तियों की डिटेल, दिल्ली में खरीदी थी 100 करोड़ से ज्यादा की विवादित प्रॉपर्टी

आशीष श्रीवास्तव

30 Apr 2023 (अपडेटेड: 30 Apr 2023, 07:27 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई…

अतीक अहमद

अतीक अहमद

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके रोज नई-नई बातों के खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों को लेकर यूपी एसटीएफ के हाथ कई जानकारियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि अतीक ने कई विवादित संपत्तियों को खरीदा था और ये संपत्तियां राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में खरीदी गईं थी.

यह भी पढ़ें...
UP STF के हाथ लगी अतीक के संपत्तियों की डिटेल

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता अफरोज की मदद से अतीक ने 100 करोड़ से ज्यादा की विवादित संपत्ति खरीदी थी. दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में यह संपत्ति या है जिसमें शाहीन बाग के अलावा ओखला, साउथ दिल्ली, बाटला हाउस में यह संपत्ति है. अफरोज के देहांत के बाद उसके दोनों बेटों की दोस्ती अतीक के बेटे उमर और अली और असद के साथ थी. जांच में यह भी पता चला है कि अतीक के बेटे असद ने उन असलहा तस्करों के पास शरण ली थी, जिनको बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.

अब अतीक की अकूत संपत्ति की जांच की जा रही है और उमर और अली के दोस्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

शाइस्ता की है ‘आर्थिक साम्राज्य पर नजर’

वहीं ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन माफिया का आर्थिक साम्राज्य खुद संभाल रही है. एसटीएफ और यूपी पुलिस को अहम जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन, अतीक के नाम दर्ज संपत्ति और कंपनी को अपने कब्जे में लगातार कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ और यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई की कंपनियों के बारे में पता चला है, जिसमें शाइस्ता परवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की मदद से फरार रहने के दौरान संपत्तियां अपने नाम करवा रही है.

    follow whatsapp