Uttar Pradesh News: अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची है. यूपी पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची है. गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल हत्या मामले में फिलहाल यूपी पुलिस व एसटीएफ के रडार पर है. बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं.अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT
साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी.अतीक से पुलिस प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी.वहीं अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है.उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है. उमेशपाल हत्याकांड के मामले की की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है. उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं. वहीं इसी केस में अतीक अहमद के बेटे और पत्नी फरार चल रहे हैं.
यूपी पुलिस की रडार पर है अतीक अहमद
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें – उमेश पाल केस: अतीक के 5 गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का फोकस अब यहां, जानिए
ADVERTISEMENT