माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी दी गई है. इस हत्याकांड ने यूपी में हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि इससे पहले अतीक के बेटे असद को यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसी बीच पुलिस अभिरक्षा में अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
अब इस हत्याकांड पर जहां समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की तरफ से भी बयान सामने आने लगे हैं.
‘पुलिस अभिरक्षा में हत्या तो उमेश पाल की भी हुई थी’
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अतीक और अशरफ की हत्या जांच का विषय है. इन दोनों ने लंबे आपराधिक जीवन में न जाने कितने लोगों के साथ अत्याचार किए होंगे. कितनों की हत्या और अपहरण किए होंगे. कितनों को अपमानित किया होगा. अब ये जांच का विषय है कि ये हमला किसने किया है. जहां तक बात पुलिस अभिरक्षा के दौरान हमले की बात है तो उमेश पाल पर भी पुलिस अभिरक्षा के दौरान हमला किया गया था. आरोपी पकड़े गए हैं. अब सब जांच का विषय है.
कैलाश विजयवर्गीय ने किया गीता का जिक्र
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एक ट्वीट किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है, “जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है.”
‘पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है’
भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करके लिखा, “पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.”
‘जो जैसा करता है वैसा फल मिलता है’
भाजपा सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जो जैसा करता है वैसा फल मिलता है. इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करते रहें.”
‘ये आसमानी फैसला’
इसी के साथ योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि ये एक आसमानी फैसला है, जिसे सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए. सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि जब जुल्म की इंतहा होती है या अपराध की पराकाष्ठा होती है, तब कुछ फैसले आसमान से होते हैं.
कानपुर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने ट्वीट किया, “कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो तस करहीं सो तस फल चाखा. जय श्री राम.”
ADVERTISEMENT