Atul Subhash Suicide Case : बेंगलुरू में कार्यरत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में आरोपी उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. यह मामला तब चर्चा में आया जब अतुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 23 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उन्हें प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामियां होने का आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT
अब हाईकोर्ट पहुंची निकिता सिंघानिया
अतुल सुभाष ने अपने नोट में शादी के बाद से लेकर मौत तक के सभी घटनाक्रमों का विस्तार से विवरण दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या तक के झूठे मामले दर्ज कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. पुलिस द्वारा जांच के लिए बेंगलुरू से जौनपुर पहुंचने पर, निकिता के घर में ताला लगा मिला क्योंकि उसकी मां निशा और भाई अनुराग कुछ दिन पहले ही निकल गए थे. पुलिस ने वहां नोटिस चिपकाया था, जिसमें उन्हें बेंगलुरु के केस में बयान देने के लिए कहा गया था.
निकिता द्वारा दायर याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है. मौजूदा समय में, जौनपुर की अदालत में अतुल पर तीन मामलों की सुनवाई चल रही है, जिनमें दहेज उत्पीड़न व मारपीट के मामले प्रमुख हैं. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी 2025 को निर्धारित की है. इन सभी घटनाक्रमों ने अतुल की आत्महत्या को एक गंभीर सामाजिक और कानूनी मुद्दा बना दिया है, जिससे संबंधित पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्याय की तलाश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT