अतुल सुभाष की पत्नी निकिता और सास हो सकती हैं गिरफ्तार! घर पर पुलिस ने लगाया ये नोटिस

संतोष शर्मा

• 12:03 PM • 13 Dec 2024

Atul Subhash Suicide Case Latest News : बेंगलुरु पुलिस की एक टीम अतुल सुभाष सुसाइड केस की छानबीन के लिए यूपी के जौनपुर पहुंच चुकी है.

 Atul Subhash Suicide Case Latest News

Atul Subhash Suicide Case Latest News

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सं

Atul Subhash Suicide Case Latest News : बेंगलुरु पुलिस की एक टीम अतुल सुभाष सुसाइड केस की छानबीन के लिए यूपी के जौनपुर पहुंच चुकी है. जौनपुर के खोया मंडी इलाके में अतुल की ससुराल थी, जहां उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साला रहते थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने पर घर पर ताला लटका मिला. बता दें कि  निशा और उनका बेटा अनुराग एक दिन पहले ही घर बंद कर अंधेरे में निकल गए थे. फिलहाल पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

निकिता के घर पर चस्पा किया नोटिस

बता दें कि बेंगलुरु पुलिस टीम चार सदस्यीय टीम, यूपी के जौनपुर पहुंची है. इस टीम में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. टीम अतुल के ससुराल वालों की तलाश कर रही है, हालांकि उनका कोई सुराग नहीं मिला है. उनके घर पर ताला लटक रहा है. गिरफ्तार कर सकती है बेंगलुरु पुलिस अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नामजद निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया के घर पर नोटिस चिपका दिया है. नोटिस में लिखा है कि बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाएं.

निकिता की हो सकती है गिरफ्तारी

अगर आरोपी पुलिस के सामने बयान दर्ज नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. बयान दर्ज कराने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.)मालूम हो कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया भी आरोपी बनाई गई हैं. बता दें कि अतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 81 मिनट का वीडियो भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न की बात कही है. वहीं, निकिता की मां ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अतुल ने सिर्फ उनके परिवार पर फ्रस्ट्रेशन निकाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

    follow whatsapp