ADVERTISEMENT
अयोध्या का पूरा आसमान रविवार को दीपावली के एक दिन पहले ही जगमग हो जाएगा.
अयोध्या का पूरा आसमान रविवार को दीपावली के एक दिन पहले ही जगमग हो जाएगा.
दीपोत्सव के लिए श्री रामजन्मभूमि पर फूलों की विशेष सजावट भी की जा रही है.
रामदरबार को देशी के साथ विशेष विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है.
सफेद, नीले, पीले, बैंगनी व हरी पत्ती के फूल खासतौर पर सजावट के लिए इस्तेमाल किये गए हैं.
आर्किड, लिली, डेनिम, कार्नेसन जैसे फूलों की प्रजातियां कोलकाता, बैंगलोर से मंगवाई गई हैं.
पीएम मोदी की मौजूदगी में इस बार अयोध्या की दीपोत्सव और भी भव्य होने वाला है.
ADVERTISEMENT