ADVERTISEMENT
लता मंगेशकर के निधन पर यूपी के सीएम योगी ने घोषणा की थी कि उनकी स्मृति में एक चौक की पहचान होगी. अब वह वक्त आ गया है.
अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है.
यहां मां शारदा की वीणा ही सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी. इसका विकास कार्य प्रगति पर है.
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि लता स्मृति चौक को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा.
स्मृति स्थल पर उत्कृष्ट रचनाओं के साथ यातायात संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप स्मृति चौक का निर्माण करीब 7.9 करोड़ रुपये से किया जा रहा है.
नया घाट बंधा तिराहे पर लता मंगेशकर चौक का कार्य शुरू हो गया है.
लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे वीणा की डिजाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म पुरस्कार विजेता रामवी सुतार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT