अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का काम तेजी से जारी है. इस बीच अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ताज़ा तस्वीरें सामने आयी हैं. तस्वीरों में राम मंदिर के ग्राउंड फ़्लोर के निर्माण कार्य को देखा जा सकता है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह से राम मंदिर निर्माण में छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और भगवान राम लला का गर्भ गृह बन कर लगभग तैयार है. भगवान राम लला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ताज़ा तस्वीरें देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भव्य मंदिर का ग्राउंड फ़्लोर का काम जल्दी पूरा होने वाला है. श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नयी तस्वीरें जारी की हैं. यूँ तो ट्रस्ट समय समय पर राम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति को दिखाते हुए नयी तस्वीरें जारी करता रहा है पर पिछले कुछ समय से हर सप्ताह निर्माण की तस्वीरें ट्रस्ट जारी कर रहा है. इसके पीछे तरफ़ की ये सोच है कि दुनिया भर में राम के असंख्य भक्तों को निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी मिलती रहे. ट्रस्ट ने अक्टूबर तक ग्राउंड फ़्लोर के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही ट्रस्ट इस बात का भी ऐलान कर चुका है कि जनवरी 2024 में ग्राउंड फ़्लोर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. हालांकि अभी उसके लिए तारीख़ की घोषणा नहीं की गयी है.
रामलला दिसंबर में गर्भगृह में होंगे विराजमान
राम मंदिर के ग्राउंड फ़्लोर की छत ढलाई का काम को दिखाते हुए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने 6 अप्रैल को तस्वीरें जारी की थीं. ट्रस्ट ने लिखा था कि ‘श्री राम मंदिर के भूतल के खम्भों पर बीम रखने का काम शुरू हो गया है.कुछ बीम रख दिए गए हैं.’ उसके बाद 22 अप्रैल को नयी तस्वीरें जारी की गयीं. ट्रस्ट ने नयी तस्वीरें अपने हैंडल से जारी करते हुए लिखा कि ‘कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है.’ मई के महीने में 4 बार मंदिर ट्रस्ट में तस्वीरें जारी कीं. अब राम मंदिर ट्रस्ट ने नयी तस्वीरें जारी की हैं. इधर गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को विराजमान करने के लिए भी प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.अब राम मंदिर ट्रस्ट ने नयी तस्वीरें जारी की हैं जिसमें ग्राउंड फ़्लोर के काम को लगभग पूरा होते हुए दिखाया है.
ADVERTISEMENT