अयोध्या: राम मंदिर में ऐसा होगा प्रवेश और निकास का रास्ता, सुरंग से होगी भक्तों की निकासी!

संजय शर्मा

• 10:26 AM • 27 Oct 2022

साल 2023 के अंत तक अयोध्या में रामलला मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. राम मंदिर में आने-जाने के रास्ता दो मंजिला होगा, निकास का रास्ता…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

साल 2023 के अंत तक अयोध्या में रामलला मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

राम मंदिर में आने-जाने के रास्ता दो मंजिला होगा, निकास का रास्ता सुरंग से होकर जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

ट्रस्ट के मुताबिक भक्त, सिंह द्वार से भगवान राम के दर्शन करके भोग मंडप और फिर गर्भगृह से बाहर तक जाएंगे.

दर्शनार्थियों के लिए लौटने का मार्ग उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में खुलेगा.

भारतीय वास्तु शास्त्र के मुताबिक ईशान कोण में ईश यानी देवी देवताओं का निवास होता है.

राम मंदिर में प्रवेश का रास्ता अलग है और निकास का रास्ता बिल्कुल अलग होगा.

दर्शन कर लौटने वाली भीड़ सुरंग से बाहर निकलेगी, यानी आने-जाने का रास्ता दो मंजिला होगा.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp