Indian Idol Season 15 : अपने देश में संगीत को मनोरंजन के ही नजरिए से नहीं बल्कि एक साधना के तौर पर देखा जाता है. भारतीय दर्शन में संगीत को मोक्ष प्राप्ति तक का मार्ग बताया गया है. यही कारण है कि भारतीय संगीत परंपरा में मीरा, तुलसी, सूर और कबीर को भक्त शिरोमणि की उपाधि प्राप्त है. वक्त के साथ देश में गीत-संगीत का चलन भी बदला और सामने आए कई रियलिटी शो. वहीं देश में म्यूजिक से जुड़े जिस रियलिटी शो को लोगों ने काफी पंसद किया उसमें 'इंडियन आइडल' का नाम सबसे आगे रहा. वहीं 'इंडियन आइडल' के नए सीजन का आगाज होते ही एक नए विवाद की भी शुरुआत हुई.
ADVERTISEMENT
'इंडियन आइडिल' की राधा का स्टाइल वायरल
इंडियन आइडल के 15वें सीजन के शुरुआत होते ही बिहार की सिंगर राधा श्रीवास्तव का एक वीडियो काफी वायरल है. शो के ऑडिशन में राधा, अपने अनोखे परफॉर्मेंस से सभी जज को अपना दीवाना कर लिया है. ऑडिशन में उनके गाने 'रसगुल्ला' और इससे भी ज्यादा उनके स्टाइल की चर्चा रही. राधा के रई..रई...रई... जैसे स्टाइल को देखकर जज भी हैरान दिखे. शो के तीनों जज राधा के इस स्टाइल से इतने खुश हुए कि जमकर उनकी तारीफ करने लगे. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शो के तीनों जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह, राधा के रई..रई...रई...स्टाइल पर फिदा होते दिखते हैं. सिंगर विशाल कहते हैं कि...'ये बेहतरीन परफॉर्मेंस थीं. ऐसा तो उन्होंने पहले सुना ही नहीं है.' श्रेया घोषाल, रई..रई..रई.. वाली अलाप लगाती हैं तो बादशाह शो के लेवल की बात करते हुए फूले नहीं समाते हैं.
रई..रई...रई...पर छिड़ा विवाद
वहीं राधा श्रीवास्तव का वीडियो वायरल होते ही एक तरफ उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनपर दिग्गज बिरहा सिंगर के स्टाइल को कॉपी करने और उन्हें क्रेडिट तक ना देने का आरोप लगाते हैं. बता दें कि लोग जिस फेमस बिरहा सिंगर का नाम लेकर राधा श्रीवास्तव को ट्रोल कर रहे हैं, उनका नाम बालेश्वर यादव है. आइए जानते हैं कि कौन हैं दिग्गज कलाकार बालेश्वर यादव, जिन्हें लोग भोजपुरी दुनिया का पहला सुपरस्टार भी कहते हैं.
कौन हैं भोजपुरी के पहले सुपरस्टार
भोजपुरी गायन, खासकर बिरहा गायन की दुनिया का बालेश्वर यादव को पहला सुपरस्टार कहा जाता था. फिलहाल तो वो इस दुनिया में नहीं हैं पर उनके गए हुए बिरहा गीत आज भी लोगों के बीच उनकी मौजूदगी दर्ज कराती है. उनके गीत उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में काफी फेमस थे. उनका जन्म 1942 में हुआ था और 2008 में उनका निधन हो गया था, वो उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले थें. उनके गानों में ससुरा में जइबू, सैया साजन, दुश्मन मिले सबेरे लेकिन मतलबी यार ना मिले और पान खा ले मुन्नी साढ़े 3 बजे जैसे गाने शामिल थे. बता दें कि पान खा ले मुन्नी साढ़े 3 बजे...गाने से प्रेरित होकर ही बॉलीवुड का फेसम गाना चली आना तू पान की दुकान पर...बना था. बालेश्वर यादव को साल 1914 में यश भारती सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.
बालेश्वर यादव ने ही अपने बिरहा गायन में रई..रई..रई...स्टाइल की शुरुआत की थी. रई..रई..रई..ही उनका ट्रेडमार्क स्टाइल भी बन गया है. वहीं जब राधा ने शो में इस स्टाइल से गाना गाया तो लोगों बालेश्वर यादव की याद आ गई. लोग का कहना है कि राधा को अपनी परफॉर्मेंस के दौरान बालेश्वर जी का नाम लेना चाहिए था और बताना चाहिए था कि उनका ये गाना महान सिंगर की स्टाइल का कॉपी है.
ADVERTISEMENT