ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा में ‘बेवफा चाय वाला’ का ठेला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है.
चाय के ठेले पर लगा बैनर जिसपर लिखा है- ‘बेवफा चाय वाला’.
प्रेमी जोड़ों के लिए लिए चाय की पूरी कीमत, धोखा खाने वालों के लिए छूट.
दरअसल ठेले पर चाय बेच रहे लवलेश बेरोजगारी और प्यार में धोखा दोनों से जूझ रहे हैं.
चाय बेचकर तो वे अपना जीवन-यापन कर लेते हैं पर धोखे का दर्द अभी तक भुला नहीं पाए हैं.
इन्हें एक युवक ने इसलिए धोखा दिया कि ये बेरोजगार थे और इनके जेब में पैसे नहीं थे.
अब ये प्यार करने वाले और धोखा खाए सभी को ठेले पर प्यार बांटते हैं.
अपने चाय की मीठास के जरिए युवक-युवतियों को सुकूंन देने की कोशिश करते हैं.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करिए…
ADVERTISEMENT