बांदा: मछलियां पकड़ने के लिए डाला जाल, फंस गई ‘बेशकीमती’ मूर्ति, पुलिस ने ASI को दी जानकारी

बांदा में नदी से मछली पकड़ने के दौरान हड़कंप मच गया. दरअसल, मछुआरों ने नदी में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल डाला, लेकिन मछली…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बांदा में नदी से मछली पकड़ने के दौरान हड़कंप मच गया.

दरअसल, मछुआरों ने नदी में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल डाला, लेकिन मछली की बजाए ‘बेशकीमती’ मूर्ति जाल में फंस गई.

आरोप है कि मछुआरों ने मूर्ति बेचने का प्लान बनाया था, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.

इसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मछुआरे के घर से मूर्ति को बरामद किया और पुरातत्व विभाग (ASI) को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी.

ग्रामीणों का कहना है कि यह मूर्ति भगवान श्री राम की जैसी है और कहीं से नदी में बहकर आ गई होगी.

फिलहाल पुलिस ने मूर्ति को मालखाने में सुरक्षित रखवा दिया है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp