Sheikh Hasina : बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन और अराजकता के बीच शेख हसीना हार गईं और उन्हें इस्तीफा देने के साथ ही देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश से बाहर जाने के कुछ ही समय बाद सोमवार शाम शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची. शेख हसीना बीते 16 घंटों से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक सेफ हाउस में हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक शेख हसीना का प्लेन मंगलवार को भारत के हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है. हालांकि, प्लेन में शेख हसीना मौजूद नहीं हैं. विमान, 7 सैन्यकर्मियों के साथ बांग्लादेश में अपने बेस की ओर उड़ान भर रहा है.
ADVERTISEMENT
हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना
बता दें कि बांग्लादेश वायुसेना का C-130J ट्रांसपोर्ट विमान मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुआ है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. इससे पहले सोमवार को शेख हसीना का विमान C-130 गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ था. एयरबेस पर सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे मुलाकात की. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचने के बाद एयरफोर्स और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में शेख हसीना को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. शेख हसीना एयरबेस के सेफ हाउस में रात भर रहीं हैं और उनकी सुरक्षा में वायुसेना के गरुण कमांडो तैनात रहे.
अब कहां के लिए उड़ा विमान
फिलहाल बांग्लादेश की पूर्व पीएम गाजियाबाद में ही मौजूद हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना हिंडन एयरबेस से दिल्ली जाएंगी और इसके बाद लंदन रवाना हो सकती हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है कि शेख हसीना किस देश में शरण लेंगी. शेख हसीना देश में तख्ता पलटने के बाद सीधे भारत का रुख किया था. वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठ संसद परिसर में की जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT