ADVERTISEMENT
बरेली में 85 साल के सईद अपने इलाके में सूरमा वाले टारजन चाचा के रूप में फेमस हो चुके हैं.
इनकी बाइक का नाम टारजन द वंडर बाइक है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें फिल्म टारजन द वंडर कार की तरफ अलग तरह की खूबियां हैं.
ये बाइक सईद चाचा की आवाज सुनने पर स्टार्ट हो जाती है.
न सिर्फ स्टार्ट होती है बल्कि आवाज सुनकर स्टैंड पर खड़ी और उतर जाती है.
इस बाइक में लगे स्पीकर्स एक आवाज पर गाने सुनाने लगते हैं.
इसमें लगे मिनी एटीएम आवाज सुन पैसे दे देते हैं.
85 साल के सईद चाचा बाइक पर एक से बढ़कर हैरतअंगेज करतब भी करते हैं.
ADVERTISEMENT