3 बाइक पर 14 लड़कों ने किया स्टंट, थाने के सामने से गुजरे तो पुलिस पकड़ने को दौड़ी फिर…

बरेली-नैनीताल फोरलेन पर तीन बाइकों पर चौदह युवकों‌ ने स्टंट दिखाते हुए सफर तय किया और तेज गति से बाइक को लहराते हुए देवरनियां थाने…

UPTAK
follow google news

बरेली-नैनीताल फोरलेन पर तीन बाइकों पर चौदह युवकों‌ ने स्टंट दिखाते हुए सफर तय किया और तेज गति से बाइक को लहराते हुए देवरनियां थाने के सामने से निकल गए. बाद में जब पुलिस इन्हें पकड़ने को दौड़ी, तब तक स्टंटबाजी करते युवक गायब हो चुके थे.

यह भी पढ़ें...

वहीं, सोशल मीडिया पर इन युवकों द्वारा स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे नंबर के आधार पर पुलिस ने बाइकों का चलान कर दिया है. बता दें कि यह वीडियो रविवार का है.

वायरल वीडियो में तीन बाइक पर चौदह युवक जान जोखिम में डाल कर सफर करते दिख रहे हैं. एक बाइक पर छह, बाकी दो पर चार-चार युवक बैठे स्टंट दिखाते हुए रील बनाते बरेली-नैनीताल फोरलेन से गुजरे.

रास्ते में पड़ने वाली कोतवाली देवरनियां के सामने से भी यह युवक गुजरे, मगर पुलिस इन्हें रोक नहीं पाई. जब थाने से पुलिस इन्हें पकड़ने निकली, उससे पहले वे वहां से निकल चुके थे.

मामले को लेकर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने फोन पर बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ियों के चालान किए गए हैं. साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे स्टंट कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा खतरे में डालने वाले बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: 2 महीने पहले हुई पत्नी की फेसबुक पर दोस्ती और हो गया प्यार, फिर पति को ही मार दिया?

    follow whatsapp