बरेली में मानवता शर्मसार! शादाब ने दानिश के माथे पर औजार से लिखा ‘जय भोलेनाथ’, दर्द से चिल्ला रहा था युवक

कृष्ण गोपाल यादव

05 Sep 2023 (अपडेटेड: 05 Sep 2023, 09:50 AM)

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक के माथे पर औजार से ‘जय  भोलेनाथ’ लिख दिया. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय का यह युवक दिमागी रूप से कमजोर है. इस घटना के सामने आते ही परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें...

दर्द से चिल्ला रहा था युवक

बताया जा रहा है कि बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के शाहाबाद के रहने वाले शादाब ने दानिश के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया. जिस समय दानिश के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखा जा रहा था तो वह दर्द से चिल्ला रहा था, लेकिन शादाब को उसे पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया और वह औजार से उसके माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखता रहा. जब पीड़ित युवक अपने घर पहुंचा तो उसने अपने परिजन को यह पूरी बात बताई. उसके बाद चारों तरफ हंगामा मच गया.

दिमागी रूप से कमजोर है दानिश

परिवार के लोगों का आरोप है कि अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा घिनौना कार्य किया है और माहौल खराब करने की कोशिश की है. शाहाबाद क्षेत्र का रहने वाला दानिश दिमागी रूप से कमजोर है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर वालों से लिखित शिकायत करने को कहा है. जिसके बाद घर वाले शिकायत करने के लिए राजी हो गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया है.

परिवार ने कर लिया समझौता

बताया यह भी जा रहा है कि मामला एक ही मजहब के युवक से जुड़ा था, तो दोनों ही परिवार के लोगों ने समझौता कर लिया है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाने से रोक दिया है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार के बीच समझौता हो चुका है जिस वजह से वे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं, इसलिए पुलिस ने इस पूरे मामले में किसी प्रकार का कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है.

    follow whatsapp