ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर प्यार के सामने धर्म की दीवार टूटी है.
यहां इलमा खान नामक युवती ने सौम्या बन अपने प्रेमी सोमेश से विवाह कर लिया है.
यह विवाह अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने करवाया है. बता दें कि इलमा खान से सौम्या बनी युवती यूपी के बदायूं जिले की रहने वाली है.
इल्मा से सौम्या बनी युवती ने कहा, “इस्लाम धर्म में तीन तलाक होता है. यह सब मुझे पसंद नहीं है. हिंदू धर्म में शादी करके अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं.”
इसी के साथ सौम्या ने उसे और उसके पति को जान का खतरा भी बताया है. युवती पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है.
सोमेश ने बताया कि सौम्या को तीन तलाक से नफरत है और उन्हें हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है.
आपको बता दें कि युवक सोमेश ने भी जान का खतरा बताया है.
ADVERTISEMENT