उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) सोमवार को बस्ती पहुंचे. उन्होंने कलवारी थाना क्षेत्र के डकही गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी. साथ ही बाढ़ चौकियों में बने राहत कैम्पों का भी जायजा लिया. वहां बने एक मंच पर अपने लिए वीआईपी स्वागत की व्यवस्था देख ब्रजेश पाठक जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भड़क गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल, जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ित इलाके में रेड कार्पेट और टेंट लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया था. बाढ़ पीड़ितों के बीच अपना भव्य स्वागत देखकर डिप्टी सीएम भड़क गए. उन्होंने जिला प्रशासन को साफ लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में जहां लोग बाढ़ से परेशान हैं, वहां उनका भविष्य में ऐसा स्वागत न किया जाए.
डिप्टी सीएम ने कहा, “मैं यहां पर सरकार की तरफ से बाढ़ राहत शिविर में राहत सामग्री बांटने आया हूं, लेकिन कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत दुख हुआ.”
उन्होंने जिला प्रशासन से कहा,
“इस तरह की मेरे लिए व्यवस्था न करें. टेंट और दरी बिछाने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह सारा का सारा पैसा हमारे भाइयों-बहनों और बुजुर्गों को मिलना चाहिए, जो बाढ़ की वजह से काफी परेशान हैं. हम लोग यहां सेल्फी लेने नहीं आए हैं. हम लोग आपके दर्द को महसूस करने आए हैं. हमारे गरीब भाइयों-बहनों और बुजुर्गों ने इस बाढ़ में बहुत पीड़ा झेली है.”
ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने डीएम को निर्देश दिया कि जिन लोगों का मकान बाढ़ की वजह से गिर गया है, उनको तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए और जिन इलाकों में बाढ़ आई है, वहां पर भविष्य में बाढ़ न आए, इसकी व्यवस्था की जाए.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर साल बाढ़ आती है और लोगों को तबाह करके चली जाती है. अब बाढ़ न आए इसके लिए सरकार अब पूरी तरह से तैयार है, इसलिए मैं आप लोगों के बीच आया हूं कि जो भी आप की तकलीफ है, उसको महसूस करूं और जो भी आपकी आवश्यकता है उसको तत्काल पूरा कर सकूं. आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आप लोगों के लिए सारी व्यवस्था कर रखी है, उस व्यवस्था को आप लोगों को देने के लिए हम लोग आए हैं.
इसके अलावा जब ब्रजेश पाठक से पत्रकारों ने सवाल किया कि बस्ती जनपद अवैध मदरसों के मामले में उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर पर आ गया है तो उन्होंने जवाब में कहा कि गैर कानूनी काम के खिलाफ यूपी की सरकार कड़ाई से काम कर रही है और जितने भी अवैध मदरसे मिल रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकराए, एक डॉक्टर समेत 5 घायल
ADVERTISEMENT