Uttar Pradesh News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद Bhim (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मे आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर चंद्रशेखर आजाद के कई बयानों से उन्हें नाराजगी थी और वो दिनदहाड़े मर्डर करना चाहते थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने किया ये खुलासा
हमालावरों से पूछताछ के बाद DIG सहारनपुर, अजय कुमार साहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस बताया कि, ‘ हमलावर चंद्रशेखर आजाद का मर्डर करना चाहते थे.हांलाकि पुलिस को चंद्रशेखर पर हुए हमले का कोई ठोस मोटिव नहीं मिला है. पकड़े गए आरोपियों में लवीश, विकास और प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं. जबकि चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है.’
हमलावरों ने इस तरह बनाया था प्लान
हमलावरों ने घटना वाले दिन 28 जून को रोहनाकला टोल पर चंद्रशेखर आजाद के आने की जानकरी मिली थी. कार्यक्रम की जानकारी होते ही शूटरों ने चंद्रशेखर की हत्या की ठान ली थी. आजाद के समर्थकों से शूटरों ने देवबंद में अगले कार्यक्रम की जानकारी भी ली थी. इसके बाद देवबंद पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की रेकी की. करनाल के रहने वाले विकास के कार में पहले से दो तमंचे थे. करनाल का रहने वाला विकास हमले के वक्त स्विफ्ट गाड़ी चला रहा था. स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमे होते ही गाड़ी को ओवरटेक कर तीन राउंड फायरिंग की गई.
शूटरों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमें
दो गोली रणखंडी गांव के रहने वाले विकास और एक गोली प्रशांत ने चलाई. चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने के बाद भागते समय शूटरों की गाड़ी में तेल खत्म हो गया तो गाड़ी को मीरगपुर के पास छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शूटरों के पास से दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद गिरफ्तार किए हैं. शूटर लविश और विकास पर देवबंद थाने में चार मुकदमे। प्रशांत पर एससी एसटी एक्ट समेत दो मुकदमे दर्ज हैं.
चंद्रशेखर पर चली थी गोली
बता दें कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की गई थी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे, इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे. गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी. हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर हैं और वह हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गए हैं.
ADVERTISEMENT