तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर आ रही है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और आराम कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "एक शुभ सूचना...'मैं आराम कर रहा हूं...' जगद्गुरु पू श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की तबीयत को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ‘लोगों का विश्वास रखना जरूरी है, कुछ समय बाद, ठीक हो जाने पर फिर कथा करने आएंगे.’ प्रभु का लाख़ धन्यवाद. हम सभी की शुभकामनाए."
सूत्रों के मुताबिक, रामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले हृदय बाईपास सर्जरी हो चुकी है, ऐसे में डॉक्टर हर तरह की जांच कर रहे हैं. पुष्पांजलि अस्पताल के संचालक डॉ. वी.डी. अग्रवाल ने बताया कि रामभद्राचार्य महाराज को वायुमार्ग से देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है.
अग्रवाल ने बताया कि हालांकि अभी खतरे की कोई बात नहीं है लेकिन उनके शिष्य उन्हें देहरादून ले जाना चाहते हैं, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में उनके किसी अनुयायी का अस्पताल है.
बता दें कि रामभद्राचार्य महाराज की हाथरस के गांव लाढ़पुर में रामकथा जारी है, विगत 25 जनवरी से शुरू हुई इस कथा का शुक्रवार को आखिरी दिन है. अब वह रामकथा में शामिल नहीं हो पाएंगे.
ADVERTISEMENT