संसद सत्र के दौरान अक्सर सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं. इस दौरन सांसद सदन के जरिए क्षेत्र की जनता की परेशानियों के बारे में विस्तार से बात करते हैं. वहीं संसद के बजट सत्र के दौरान यूपी के सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha) ने सदन के सामने अपनी लाचारी बयान की. उन्होंने कहा, मेरे पिता चार बार सांसद रहे, मैं दो बार से सांसद हूं लेकिन 20 साल पहले अपने घर के सामने बनी पानी की टंकी से एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं करा पाया.
ADVERTISEMENT
भाजपा सांसद ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि मेरी एक व्यक्तिगत पीड़ा है. इसी सदन में मेरे पिता चार बार सांसद थे. हमारे घर के सामने 20 साल से पानी की टंकी बनी है लेकिन एक बूंद पानी उस पानी की टंकी से सप्लाई नहीं हुआ.
भाजपा सांसद ने बयां किया अपना दर्द
रविंद्र कुशवाहा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की हर घर नल के जरिए जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है. इसमें यूपी में बहुत तेजी से काम हो रहा है.इसके तहत तमाम नगर पंचायतों में और ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियां बन रही हैं. हर घर तक नल के जरिए पानी पहुचाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है. तमाम काम पूरे हो गए हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से पानी टंकी का निर्माण तो करा दिया जा रहा है, लेकिन इसका निर्माण कराने के बाद इसे संचालन के लिए नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया जाता है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के पास इन पानी टंकियों को चलाने के लिए कुशल स्टाफ नहीं है. उन्होंने इस तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पानी टंकी बनाने के बाद इनका संचालन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए नहीं तो प्रधानमंत्री की जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सोच है, वह पूरी नहीं हो पाएगी.
ADVERTISEMENT