WFI पर प्रतिबंध के बाद बृजभूषण सिंह ने कही संन्यास की बात, साक्षी मलिक पर दिया ये बयान

यूपी तक

• 09:53 AM • 24 Dec 2023

Uttar Pradesh News : खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही WFI की सारी एक्टिविटीज पर भी…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही WFI की सारी एक्टिविटीज पर भी रोक लगा दी है. हाल ही में चुनाव जीतने वाले बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के करीबी संजय सिंह (Sanjay Singh) अब अध्यक्ष भी नहीं रहेंगे. वहीं मंत्रालय के इस आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम सवालों का जवाब दिया.

यह भी पढ़ें...

 बृजभूषण सिंह ने कही संन्यास की बात

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगाए के प्रतिबंध को लेकर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘वह कुश्ती से संन्यास ले चुके हैं और उनका पूरा ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव पर है. पहलवानों ने इस साल जनवरी में बृजभूषण के खिलाफ ही धरना-प्रदर्शन किया था. उसके बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था.’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास नंदनीनगर में हमारा सारा इंफ्रास्ट्रक्चर है. सभी फेडरेशनों ने इस पर अपनी सहमति दी. अभी भी मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपने देख रेख में कहीं पर भी करा ले.’

साक्षी मलिक पर दिया ये बयान

यौन शोषण के आरोपों पर बृजभूषण ने कहा कि वो 11 महीने से ऐसा कह रहे हैं कहने दीजिए, मामला कोर्ट में है. इसमें लगातार राजनीति हो रही है हम तो अपना झेल रहा है. साक्षी ने भी सन्यास ले लिया, हमने भी सन्यास ले लिया, बात खत्म…मेरे पास बहुत काम है. मैं अपना काम करूंगा और अपना चुनाव देखूंगा. वहीं अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘मैं बलरामपुर, गोंडा और कैसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं.कैसरगंज में मेरा घर है. बाकी मेरी इच्छा है कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ू, बाकी पार्टी तय करेगी.’

    follow whatsapp