बुलंदशहर: SDM अभिनव द्विवेदी ने किया कमाल, हासिल की 137वी रैंक, ऐसे पाई सफलता

मुकुल शर्मा

23 May 2023 (अपडेटेड: 23 May 2023, 01:31 PM)

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी किए. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में यूपी के बुलंदशहर में…

UPTAK
follow google news

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी किए. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में यूपी के बुलंदशहर में तैनात एसडीएम अभिनव द्विवेदी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 137वी रैंक हासिल कर सफलता पाई है. चौथे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें...

बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में एसडीएम अभिनव द्विवेदी तैनात हैं. वह मूल रूप से यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं.

सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आने के बाद एसडीएम अभिनव द्विवेदी ने यूपी तक से खास बातचीत की है.

इससे पहले अभिनव द्विवेदी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में थे. उसके बाद UPPCS परीक्षा में उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की और एसडीएम बने.

एग्जाम के इंटरव्यू को लेकर अभिनव द्विवेदी ने कहा कि इंटरव्यू में पांच लोगों का पैनल होता है, जिसमें जो चैयरमेन होते हैं वह यूपीएससी के मेंबर होते हैं. इसके अलावा 4 मेंबर बाहर से आते हैं, जो काफी एक्सपर्ट होते हैं.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जो विषय होता है, उसी से सवाल पूछे जाते हैं. साथ ही जिस जनपद से अभ्यर्थी संबंध रखते हैं, उस जिले से जुड़े भी कई सवाल पूछे जाते हैं. 25-30 मिनट का इंटरव्यू होता है.

IAS अफसर बनने की इच्छा क्यों है? इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा,

“IAS सेवा जनता के बीच में रहकर जनता की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का सामाधान करने का मौका देती है.”

933 अभ्यर्थी पास

बता दें कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपीएससी ने कहा है कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है.

सितंबर 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे. कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के इंटरव्यू के लिए अर्हता प्राप्त की थी. विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों (613 पुरुष और 320 महिलाएं) की सिफारिश की गई है.

यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है.

    follow whatsapp