यूपी के कई जिलों में चला विशेष अभियान, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

कुमार अभिषेक

• 01:58 PM • 27 Nov 2023

पूरे यूपी में 3200 से ज्यादा लाउडस्पीकर धर्मशालाओं से उतारे गए, क्योंकि यह सरकारी मानकों से काफी ज्यादा आवाज पर बजाए जा रहे थे.

UPTAK
follow google news

यूपी के कई जिलों में आज लाउडस्पीकर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. बुल्डोजर एक्शन के बाद एक बार फिर योगी सरकार का धर्मस्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. पूरे प्रदेश में 3200 से ज्यादा लाउडस्पीकर धर्मशालाओं से उतारे गए, क्योंकि यह सरकारी मानकों से काफी ज्यादा आवाज पर बजाए जा रहे थे. अगले 1 महीने तक सुबह और शाम यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चलेगा और सभी धर्मस्थलों के ध्वनि नियंत्रक यंत्र यानी कि लाउडस्पीकर और दूसरे साउंड बॉक्स चेक किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

कैसे चला पूरे उत्तर प्रदेश में यह अभियान?

योगी सरकार के आदेश पर नोएडा से लेकर आगरा, कौशांबी तक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की. पुलिस ने मस्जिदों, मंदिरो और अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया और सैकड़ों की संख्या में लाउडस्पीकर को जब्त किया. नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर ये कार्रवाई की गई है.

बता दें कि यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और जिला मुख्यालयों पर चलाया गया, जहां सुबह 5:00 से 7:00 के बीच धर्मस्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकर और दूसरे ध्वनि नियंत्रक उपकरण चेक किए गए.

रविवार को 61399 ध्वनि नियंत्रक चेक किए गए, जिसमें से 7288 लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया, जबकि 3238 लाउडस्पीकर धर्मस्थलों से उतारे गए, क्योंकि उनकी आवाज मानक से काफी ज्यादा थी. यूपी पुलिस अगले एक महीने तक सभी धार्मिक स्थलों के ऊपर बज रहे लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाएगी. यह अभियान सुबह 5:00 से 7:00 तक और शाम में भी चलेगा.

कई जिलों में चला अभियान

इस अभियान के दौरान पाया गया कि कौशांबी में 203 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें 56 स्थानों पर मानक के विपरीत पाए जाने पर लाउडस्पीकर को उतरवा कर जब्त कर लिया गया. वहीं, अन्य लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया. इस अभियान में खुद SP, ASP पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे. शासन के निर्देश पर सुबह 5 बजे से ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया.

यूपी के बाराबंकी जिले में भी अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 868 ध्वनियंत्रों को पुलिस टीम ने अचानक चेक किया और जांच के बाद 86 को उतरवाया गया, जबकि बाकी की ध्वनि कम करवाई गई.

इसी तरह आगरा में कमिश्नरेट में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 लाउडस्पीकर हटवाए गए. रविवार और सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाया और सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 405 लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया. इस दौरान 94 लाउड स्पीकर मानक के विपरीत पाए गए. वहीं, 79 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुरूप कराया गया. फतेहपुर में भी शासन के निर्देश के बाद अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए . मानक के विपरीत पाए गए 78 लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह से अभियान चलाया गया था.

कानपुर शहर में भी पुलिस ने अभियान चलाकर 300 लाउडस्पीकर उतरवाए हैं. पुलिस ने मस्जिद और मंदिरों में जाकर जहां भी तेज आवाज से लाउडस्पीकर बजते हुए मिले उनको खुद सामने खड़े होकर उतरवाया. हालांकि, इस दौरान कुछ धर्म स्थलों में लोगों ने अपने हाथ से ही लाउडस्पीकर उतार लिए.

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की नेतृत्व में पुलिस ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए अभियान चलाया. इसके तहत 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया और और दर्जनों लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों के ऊपर से उतरवाया गया. साथ ही करीब 2 दर्जन के खिलाफ कार्यवाही की गई और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस दिया गया.

मालूम हो कि ध्वनि प्रदूषण के चलते यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है सभी धार्मिक और सर्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करके तेज आवाज में बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उन्हे जागरूक किया. इसी के चलते नोएडा पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 47 जगह पर मानक सही पाए गए. जबकि, 17 लाउड स्पीकर को ज्यादा ध्वनि में बजाने को लेकर उतरवाया गया. इसके साथ ही 17 लोगों मंदिर के पुजारियों, मौलानाओं को नोटिस जारी करके उन्हे जागरूक किया गया. साथ ही साथ 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.

सामने आईं राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

योगी सरकार के इस अभियान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के प्रवक्ता मोहम्मद अतीक ने कहा कि पांच राज्यों में सिर पर मंडराते चुनावी हार को देखकर योगी सरकार एक बार फिर अपने पुराने फार्मूले पर उत्तर आई है. पहले भी सरकारी मानक और आदेश के तहत लोगों ने लाउडस्पीकर उतारे और उसके बाद मानकों और आदेशों के अनुसार इसे लगाया, लेकिन एक बार फिर एक विशेष समुदाय को डराने के ख्याल से अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार ने बिना धर्म का भेदभाव किए सभी धर्मस्थलों के खिलाफ यह अभियान चलाया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बड़ी बैठक अधिकारियों की बुलाई और उसमें अधिकारियों को खूब हड़काया गया. लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ कथित लव जिहाद और लाउडस्पीकर पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी जिसके बाद आज अभियान शुरू हो गए. माना जा रहा है कि जल्द ही एक बार फिर बुल्डोजर का अभियान जोर पकड़ेगा.

    follow whatsapp