यूपी में महिलाओं की तरफ से पुलिस को सोशल मीडिया पर की जा रही शिकायत पर फौरन ऐक्शन लेने का एक मामला सामने आया है. यह मामला चंदौली का है, जहां एक लड़की अपने इलाके के कुछ शोहदों की शिकायत ट्विटर के माध्यम से पुलिस से की थी. इस ट्वीटर यूजर ने चंदौली के सकलडीहा सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को टैग करते हुए लिखा था कि कुछ लड़के रील बनाने के नाम पर अभद्र कमेंट करते हैं, जिससे उनको काफी परेशानी होती है. इसका जवाब देते हुए डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने शिकायतकर्ता लड़की को आश्वस्त किया था कि जल्द ही उनके ऊपर कार्रवाई होगी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद 24 घंटे भी नहीं बीते और डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया, जो तलवार लहराते हुए रील बना रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इनके अन्य पांच साथियों की तलाश भी कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में मौजूद इन दोनों लड़कों का नाम धर्म सिंह यादव और अनिल यादव है. पुलिस ने इनको एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.
दरअसल सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की एक ट्विटर यूजर ने चंदौली जिले के सकलडीहा सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को टैग करके ट्वीट किया था कि उसके गांव के कुछ लड़के रील बनाते हैं और उस दौरान अभद्र भाषा का कमाल करते हैं. आती-जाती लड़कियों और महिलाओं पर छींटाकशी भी करते हैं.
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से वह तलवार भी बरामद कर ली है, जिसको लहराते हुए वह रील बना रहे थे. इस मामले में डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ये लड़के बाइक पर रील बना रहे थे और तलवारें लहराकर आतंक फैलाने का काम कर रहे थे. साथ ही इनके खिलाफ छेड़खानी की भी शिकायत थी. अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक ये 7 लड़कों की टीम है, जिनमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT