ADVERTISEMENT
चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य के बीच बहता है राजदारी और देवदारी झरना.
नौगढ़ के चंद्रप्रभा वन्य जीव क्षेत्र में आने वाला राजदरी जल प्रपात बीच जंगल में स्थित है.
वहीं इसके बगल में देवदरी और चंद्रप्रभा बांध भी स्थित है.
राजदारी झरने के नीचे की ओर एक और लोकप्रिय झरना बहता है जिसका नाम देवदारी झरना है.
इन दोनों ही झरनों में पानी कुछ किलोमीटर दूर चंद्रप्रभा बांध से पहले आने वाले जलाशय से मिलता है.
यहां रोजाना हजारों लोग पर्यटन और प्राकृतिक छटाओं का नजारा निहारने के लिए आते हैं.
इस जगह को उत्तर प्रदेश सरकार ने पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया है.
ADVERTISEMENT