उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot News) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चूहे की वजह से शादी टूट गई और दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा. बाद में मामला पुलिस थाने पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र का सुरौंधा गांव में रहने वाली शशिकला की शादी चित्रकूट के ही रैपुरा गांव में रहने वाले अजय के साथ तय हुई थी. सोमवार को अजय अपने रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर सुरौंधा गांव पहुंचा था. बारात आने पर लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत-सत्कार किया.
जयमाल की रस्म से पहले बारातियों को भोजन कराया जा रहा था. सबके साथ दूल्हे की बहन भी खाना खाने बैठी थी. तभी पता नहीं कैसे उसकी भोजन की थाली में एक चूहा टपक पड़ा. थाली में चूहा टपकने को लेकर दूल्हे की बहन इतनी नाराज हुई कि उसने दुल्हन पक्ष के लोगों को भला बुरा कहना शुरू कर दिया.
दूल्हे की बहन जब दुल्हन के परिजनों की बेइज्जती करने लगी तो लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला गर्माता चला गया. दूल्हे पक्ष के लोग अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ हाथापाई करने लगे.
दुल्हन पक्ष के लोगों को यह बात बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने 112 नंबर में फोन कर पुलिस को बुला लिया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बारात में शामिल कुछ लोग, जो शराब के नशे में थे उन्होंने लड़की पक्ष के कई लड़कों को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
इस मारपीट में दुल्हन का भाई उसकी मौसी का बेटा और चाची का बेटा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और रात भर बैठाये रखा. सुबह जब दोनों पक्षों का गुस्सा शांत हुआ और शादी की रस्में शुरू करने की तैयारी होने लगी तब दुल्हन ने ऐसे घर में शादी करने से इनकार कर दिया. लोगों द्वारा समझाने के बाद भी वह किसी कीमत पर शादी करने को तैयार नहीं हुई और दूल्हे को दुल्हन के बिना ही वापस लौटना पड़ा.
ADVERTISEMENT