Wrestlers Protest News: बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, विनेश फोगाट ने लगाए ये आरोप

यूपी तक

04 May 2023 (अपडेटेड: 04 May 2023, 05:53 AM)

UP News Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP)  और कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर…

बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

follow google news

UP News Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP)  और कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर ओलंपियन पहलवानों का धरना जारी है. अब इस धरने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि 3 से 4 मई की आधी रात पहलवानों के धरना स्थल पर हंगामा हो गया. दरअसल धरने पर बैठे पहलवानों ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. इस दौरान एक पहलवान के चोटिल होने की भी खबरें सामने आई है. इस दौरान महिला पहलवानों ने अपने साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया है. धरना स्थल पर हंगामे की खबर मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप समेत कई नेता जंतर-मंतर पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

आखिर हुआ क्या था

मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सोमनाथ भारती ने इसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आप नेता सोमनाथ भारती को रोका. इस दौरान सोमनाथ भारती के समर्थक भड़क गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पहलवान भी वहां आ गए. तभी सोमनाथ भारती के समर्थकों, पहलवानों की पुलिस से बहस हो गई. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया.

यही दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे क्या- विनेश फोगाट

इस पूरे मामले पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रो-रोकर मीडियाकर्मियों के सामने अपनी बात रखी. विनेश फोगाट ने कहा कि अभी हम लोगों ने खाना भी नहीं खाया था. हम अभी आए थे. हमारे पास सोने की जगह नहीं है. अंदर पाना भरा हुआ है. हमें लगा हम फोल्डिंग बेड का इस्तेमाल करेंगे. तभी पुलिस अधिकारी बिना महिला पुलिसकर्मी के आया और हमें धक्के मारने लग गया. 

इस दौरान विनेश फोगाट ने रोते हुए ये भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह इतना सब कुछ करने के बाद भी अपने घर में आराम से सो रहे हैं. हम अपनी मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. मारना है तो ऐसे ही मार दो. इतनी इज्जत गिराओगे क्या. यही दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे क्या. अगर ऐसा ही रहा तो हम चाहेंगे कि देश का कोई खिलाड़ी मेडल लेकर न आए.

विनेश फोगाट ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनेश फोगाट ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर विनेश ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. विनेश ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ एसीपी धर्मेंद्र ने धरना दे रहे पहलवानों को जंतर-मंतर (Jantar Mantar) खाली करने के लिए धमकाया. विनेश के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने गालियां दी. बता दें कि पहलवानों ने पुलिस अधिकारी पर धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया है.

पहलवानों ने लिखा गृह मंत्री को पत्र

आपको बता दें कि अब पहलवानों ने इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कई पुलिसकर्मियों के साथ हमपर हमला कर दिया. इस दौरान महिला पहलवानों के साथ बदतमीजी की गई. पहलवानों के साथ मारपीट की गई है. पहलवानों ने गृह मंत्री से कार्रवाई की मांग की है.

 

    follow whatsapp