अब Whatsapp पर सीधे सीएम योगी के ऑफिस तक पहुंचा सकते हैं अपनी बात, जानें कैसे

समर्थ श्रीवास्तव

16 Sep 2023 (अपडेटेड: 16 Sep 2023, 04:41 PM)

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है. आम…

uptak

uptak

follow google news

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है. आम जनता का मुख्यमंत्री कार्यालय से संवाद सुगम बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश’ नाम से एक नया व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है. इस चैनल के माध्यम से लोग आसानी से अपने विचार और चिंताएं सीएम कार्यालय के साथ साझा कर सकते हैं. इस पहल की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राज्य के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ‘परिवार’ के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. संचार को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के ‘उत्तर प्रदेश परिवार’ के हर सदस्य से आसान संवाद के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश’ नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है.

जनता से जुड़ने के लिए एक नई पहल

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि संचार का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी जुड़ सकता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे और त्वरित अपडेट प्राप्त करने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आम नागरिकों से संवाद के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने की अनूठी पहल करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं.

    follow whatsapp