CM योगी बोले- ‘बापू की शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करती हैं’

यूपी तक

30 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करती हैं.

यह भी पढ़ें...

योगी ने सोमवार को ट्वीट किया,

“राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है. उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं.”

योगी आदित्यनाथ

इससे पहले योगी ने लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने ट्वीट किया, “सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

लखनऊ में दूसरा T-20I मैच जीता भारत, पंड्या संग तस्वीर शेयर कर CM योगी बोले- ‘हार्दिक बधाई’

    follow whatsapp