मेरठ में आज सीएम योगी, टोक्यो पैरालंपिक के चैंपियंस को करेंगे सम्मानित

यूपी तक

• 06:23 AM • 11 Nov 2021

टोक्यो पैरालंपिक में देश की शान बढ़ाने वाले पैरा खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को मेऱठ में सम्मानित करेंगे.…

UPTAK
follow google news

टोक्यो पैरालंपिक में देश की शान बढ़ाने वाले पैरा खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को मेऱठ में सम्मानित करेंगे. देश के अलग-अलग राज्यों से पैरा खिलाड़ी मेरठ पहुंच गए हैं. इस प्रोग्राम में सीएम योगी 17 पैरालंपिक चैंपियंस को सम्मानित करेंगे, साथ ही पैरालंपिक गेम्स में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में होगा.

यह भी पढ़ें...

मेरठ के रहने वाले पैरा ओलंपियन विवेक चिकारा ने इस कार्यक्रम के लिए सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा, “पैरा खिलाड़ियों के सम्मान में इतना बड़ा आयोजन समूचे देश में आज तक कहीं नहीं हुआ.”

इस कार्यक्रम में खेल उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं. बता दें कि इन खेल उत्पादों को बनाने वाले लोग भी मौके पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं.

मायावती ने किया साफ, किसी से गठबंधन नहीं, कहा- ‘योगी ने दिखावे के लिए संन्यासी चोला पहना’

    follow whatsapp