किसानों और उनके नेता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरूद्ध गाजियाबाद में एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
ADVERTISEMENT
हरसांव गांव के नरेश यादव ने मंगलवार को टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ या दूसरे दर्जे का व्यक्ति कहने और किसानों की कथित तौर पर कुत्तों से तुलना करने को लेकर मिश्रा के खिलाफ अपर एसपी सिटी (प्रथम) को संबोधित करते हुए एक शिकायत सौंपी है.
उन्होंने कहा, “टिकैत का समर्थक होने के नाते मैं मंत्री के बयान पर अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज करता हूं. उन्होंने किसान समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं.’’
अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुष्टि की कि शिकायत की तहरीर उनके कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों को सौंप दी गई थी.
अग्रवाल ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को इसकी सत्यता की जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है.”
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘‘दो कौड़ी का’’ बताते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने समर्थकों को दिए गए भाषण के एक वीडियो में मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया.
लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर खीरी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले ‘टेनी’ ने इस वीडियो में कथित रूप से कहा, “मान लीजिए, हम तेज रफ्तार गाड़ी से लखनऊ जा रहे हैं और सड़क पर कुत्ते भौंकते हैं और गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं। यह उनका स्वभाव होता है. उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। जिसका जो स्वभाव होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है. लेकिन, हमारा ऐसा स्वभाव नहीं है.”
गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे.इस मामले में ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी ने राकेश टिकैत को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा
ADVERTISEMENT