कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामलों के बीच उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है. बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्लॉट बुकिंग भी करवा सकते हैं. इसके लिए दसवीं का आईडी कार्ड मान्य होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 2 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केंद्र के अधिकारियों से संपर्क में रहने के आदेश दिए हैं. स्टेट इम्मयूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 40 लाख बच्चे हैं. हालांकि, किस जिले में कितने बच्चों को वैक्सीन लगनी है, इसका एक अलग डेटा तैयार किया जा रहा है.
लखनऊ में तीन लाख से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण
लखनऊ जिले में करीब तीन लाख से अधिक बच्चे वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं, जिनका टीकाकरण किया जाएगा. लखनऊ में पीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा होगी. इसके अलावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बच्चों को टीका लगेगा.
सीएम योगी ने दी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से न घबराने की सलाह, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT