यूपी समेत देश में बढ़े कोरोना के नए केस, क्या चौथी लहर आएगी? IIT के एक्सपर्ट ये बोले

रंजय सिंह

• 10:20 AM • 25 Jun 2022

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना (corona) मामलों को लेकर जुलाई का महीना चिंताजनक हो सकता है, क्योंकि जुलाई महीने में इन…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना (corona) मामलों को लेकर जुलाई का महीना चिंताजनक हो सकता है, क्योंकि जुलाई महीने में इन केसों की संख्या प्रतिदिन 20-25 हजार तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें...

अपने गणतीय मॉडल के आधार पर कोरोना के मामलों का सटीक आकलन कर चुके आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक और प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने ये दावा किया है कि अगले महीने यानी जुलाई में कोरोना वायरस के मामले देश में सबसे अधिक होंगे और प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार केस सामने आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कोरोना की चौथी लहर के आने की संभावना से इंकार भी किया है.

एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सूत्र मॉडल के आधार पर उन्होंने देश में कोरोना के मामलों का अध्ययन किया है. इसके तहत भारत के लिए कोरोना का यह चरण अब स्थिर हो गया है. वर्तमान में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, यह केवल एक छोटी लहर की तरह है, जो जुलाई के मध्य में प्रतिदिन 20 से 25 हजार मामलों के बीच चरम पर होगी और इससे डरने की जरूरत नहीं है.

मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया,

“भविष्य में इस तरह की और भी लहरें आने की उम्मीद है, क्योंकि कुछ समय के बाद लोग प्राकृतिक प्रतिरक्षा खो देते हैं. जब तक कोरोना का कोई नया म्यूटेंट नहीं आता है, जो प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बाइपास कर सके, तब तक देश में किसी बड़ी लहर की आशंका नहीं है. अब तक के म्यूटेंट ऐसा नहीं कर पाए हैं.”

मणीन्द्र अग्रवाल

उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमावली का पालन करना चाहिए और मास्क लगाकर ही घरों से निकलना चाहिए.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएगौतमबुद्ध नगर में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले, जानें लेटेस्ट अपडेट, रहें सतर्क!

    follow whatsapp