दूध बेचकर श्रेया को IAS की तैयारी करवा रहे थे पिता, 4 महीने पहले ही UPSC की तैयारी करने आई थी

केके पांडेय

• 02:32 PM • 28 Jul 2024

Delhi Rau's IAS Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे में IAS कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तेजी से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई.

Delhi Rau's IAS Coaching Incident

Delhi Rau's IAS Coaching Incident

follow google news

Delhi Rau's IAS Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे में IAS कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तेजी से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था. वहीं दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद उसके चाचा ने कोचिंग सेंटर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिस्टम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोचिंग सेंटरों की लापरवाही से होने वाली मौतों पर मालिकों की जवाबदेही तय हो. 

यह भी पढ़ें...

चाचा ने बताई पूरी कहानी

बता दें कि  राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां यूपीएससी की तैयारी कर रही अम्बेडकर नगर की रहने वाली होनहार छात्रा  श्रेया यादव की भी मौत हो गई. इसके बाद उसके उसके घर में मातम पसरा हुआ है. मीडिया से बात करते हुए  श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि, 'मैं कल रात में अपने घर पर खाना खाने के बाद टीवी देख रहा था जब न्यूज़ चैनल पर राजेंद्र नगर के कोचिंग में हुए हादसे के बारे में जानकारी मिली. मैंने वहां पढ़ने वाली अपनी भतीजी के नंबर पर फोन मिलाया जो कि बंद आ रहा था. फिर मैं घटनास्थल पर ही पहुंच गया. कोचिंग के पास जाने पर पता चला कि 3 छात्रों की मौत हुई है. मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली. मैंने खबर देखी और वहां पहुंचा, मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है.'

चाचा ने आगे बताया कि, 'उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें उसका (श्रेया यादव) नाम लिखा था... जब छात्रों के मृत होने की खबरें आने लगीं... तब मैंने उसे (श्रेया यादव) फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. तब कोचिंग संस्थान को फोन किया लेकिन वो भी बंद था, संस्थान  का दूसरा नंबर लगाया तब किसी ने उठाया तो उन्होंने कहा कि हां यहां पर बचाव अभियान चल रहा है. घटना में दो की मौत हुई है लेकिन नाम तो नहीं बताऊंगा... मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.'

दूध बेचकर पढ़ाई करवा रहे थे पिता

बता दें कि श्रेया की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया है. श्रेया यादव के पिता वहीं यूपी के अंबेडकर नगर में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे और उनका सपना था कि एक दिन बेटी पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनेगी. बता दें कि श्रेया ने सुल्तानपुर में एग्रीकल्चर में बीएससी की पढ़ाई की थी और इसी साल यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के राव कोचिंग में एडमिशन लिया था. अब श्रेया के परिजन कोचिंग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वो सवाल पूछ रहे हैं कि जब लाइब्रेरी में कोई व्यवस्था नहीं थी तो लाइब्रेरी कैसे चल रही थी.
 

    follow whatsapp