देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में सियासत भी जारी है.
ADVERTISEMENT
सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता दोनों पक्षों को लेकर अपनी-अपनी राजनीति कर रहे हैं. रविवार को मृतक सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग उमड़े. इसमें ब्राह्मण के साथ-साथ हर जाति के लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दुबे परिवार को श्रद्धांजलि दी.
इसमें देवरिया के बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक शलभमणि त्रिपाठी, विधायक सुरेंद्र चौरसिया, विधायक जय प्रकाश निषाद और पूर्व विधायक सुरेश तिवारी शामिल हुए. इस मौके पर सत्य प्रकाश का बेटा देवेश उपस्थित रहा. सभी मृतक सदस्यों की तस्वीर लगाई गई. सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों समेत तमाम लोगों ने लाखों रुपये देवेश को दिया, किसी ने कैश तो किसी ने चेक दिया.
बता दें कि रुद्रपुर थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव में सुबह करीब 6 बजे जमीन विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई. इससे पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.
मृतक सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, “मैं चुनौती देता हूं तुमको,मेरी 1000 जांच कर लो. इस प्रदेश की जनता ने तुम्हारा गुंडाराज देखा है, तुम्हें हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर दिया है. भगवान हनुमान जी भी साक्षी हैं. यहां की महान जनता भी साक्षी है. अगले 10 साल तक तुम्हारी सरकार आने वाली नहीं है. डरने वाले नहीं है, सोशल मीडिया पर गाली दे सकते हो तुम, सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी दे सकते हो. यहां जो हजारों लोग खड़े हैं, तुम्हारी धमकियों को जूते नीचे दबा के निकलते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि यह एक समाज की लड़ाई नहीं, सत्य प्रकाश दुबे की पूरी कुंडली खंगाल कर देख लीजिए. आपको 151 का 107, 16 भी नहीं मिलेगा, लेकिन जिन लोगों ने नरसंहार किया है, उनकी कुंडली उठाकर देखोगे तो थानों में उनकी हिस्ट्री सीट मिलेगी.
ADVERTISEMENT