अपर्णा यादव ने यूं दी डिंपल भाभी के जन्मदिन की बधाई, साझा की पुरानी तस्वीर

यूपी तक

15 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. डिंपल यादव लगातार दो बार कन्नौज (Kannauj) से सांसद रह…

UPTAK
follow google news

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. डिंपल यादव लगातार दो बार कन्नौज (Kannauj) से सांसद रह भी चुकी हैं. उनके जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वो उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

अपर्णा यादव ने डिंपल यादव के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैनपुरी के सांसद आदरणीय डिंपल भाभी जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मैनपुरी की माननीय सांसद आदरणीय डिंपल यादव को जन्मदिन की अनगिनत बधाई एवं शुभकामनाएं. डिंपल का जन्म 15 जनवरी 1978 को पुणे, महाराष्ट्र (Pune, Maharashtra) में हुआ था (Dimple Yadav Age). उनके पिता सेवानिवृत्त भारतीय सेना कर्नल राम चंद्र सिंह रावत हैं और मां चंपा रावत है. डिंपल यादव ने 2009 में अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के खिलाफ फिरोजाबाद के लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह 2012 में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं.

डिंपल यादव के राजनीतिक करियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम हो लोग जानते हैं. डिंपल और अखिलेश की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई थी, तब अखिलेश यादव का राजनीति के कोई वास्ता नहीं था.

अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर स्वदेश लौटे थे और डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहीं थीं. बाद में दोनों ने शादी के बंधन में फैसला कर लिया, लेकिन मुलायम सिंह यादव इस शादी के पक्ष में नहीं थे. आखिरकार 24 नवंबर 1999 को अखिलेश और डिंपल की शादी हुई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समेत दोनों नेताओं को प्रशंसक डिपंल यादव को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कुछ लोग अखिलेश-डिंपल की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर जोड़े को बधाइयां भी दे रहे हैं. यूपी में अखिलेश की पत्नी होने की वजह से सपा कार्यकर्ता डिंपल की भाभी कहकर भी संबोधित करते हैं और रैलियों में ऐसे नारे आमतौर पर लगते ही रहते हैं.

    follow whatsapp