‘5 सालों में बदल गया UP पुलिस का DNA’, CM योगी के सामने DGP के इस बयान की हो रही चर्चा

यूपी तक

• 10:29 AM • 21 Oct 2022

स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र चौहान का बयान काफी चर्चा में है. DGP देवेंद्र चौहान ने कहा कि विगत साढ़े 5…

UPTAK
follow google news

स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र चौहान का बयान काफी चर्चा में है. DGP देवेंद्र चौहान ने कहा कि विगत साढ़े 5 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) जी की प्रेरणा से उनके अमूल्य निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी पुलिस (UP Police) के डीएनए में परिवर्तन हो गया है.

यह भी पढ़ें...

डीजीपी चौहान ने अपने संबोधन में कहा- ‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश को माफिया, डकैत और संगठित अपराध से मुक्त करते हुए एक सुरक्षित प्रदेश का निर्माण कर जनता में सरकार का विश्वास कायम किया है. विगत साढ़े 5 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से उनके अमूल्य निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी पुलिस के डीएनए में परिवर्तन हो गया है.’

शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ में ‘पुलिस स्‍मृति दिवस परेड’ को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले 200 रुपये मासिक साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये मासिक मोटर साइकिल भत्ता किये जाने की घोषणा करता हूं।’

उन्‍होंने कहा कि शासन ने पुलिस कर्मियों को ई-पेंशन पोर्टल से जोड़ने का भी निर्णय लिया है. योगी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा बिल जिसकी स्वीकृति शासन से होती थी, उसके लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अधिकृत किया गया है.

सीएम योगी ने यूपी पुलिस की तारीफ की

जिस पवित्र भाव को लेकर हमारी सेना, अर्द्धसेना और पुलिस बल के जवान अपने जीवन का संकल्प बनाकर देश की बाह्य सुरक्षा हो या आंतरिक सुरक्षा, उसे बनाए रखने के जिस निष्ठा के साथ कार्य करते हैं, यह पुलिस स्‍मृति दिवस उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और जवानों के प्रति नमन का अवसर है.

उन्‍होंने कहा कि हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें कर्तव्‍य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है. उन्‍होंने प्रयागराज कुंभ-2019, लोकसभा चुनाव-2019, विधानसभा चुनाव-2022 और इसके पहले पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की. योगी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के समय में पुलिसकर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में अभूतपूर्व परिश्रम किया और मानवता की सेवा की एक नयी मिसाल पेश की.

(इनपुट: भाषा)

CM योगी ने यूपी पुलिस को साइकिल की जगह अब इतना मोटरसाइकिल भत्ता देने का किया ऐलान

    follow whatsapp