यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट और फिजिकल टेस्ट की डेट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

यूपी तक

13 Dec 2024 (अपडेटेड: 13 Dec 2024, 04:25 PM)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए अभिलेखों की संवीक्षा (Document Verification - DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test - PST) की तारीखों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने यह जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. 

UP Police DV AND PST Exam Date

UP Police DV AND PST Exam Date

follow google news

UP Police DV AND PST Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification - DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test - PST) की तारीखों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने यह जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. 

यह भी पढ़ें...

26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

पोस्ट के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को संपन्न हुई थी. अब इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और अभिलेखों की संवीक्षा (Document Verification) की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी.


16 दिसंबर को डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 16 दिसंबर 2024 को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तारीखों पर उपस्थित होना होगा. यह एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के लिए इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनिवार्य होगा.

क्या है DV और PST प्रॉसेस

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी डीवी में अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता, पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल और छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा.  वहीं शारीरिक मानक परीक्षण यावी पीएसटी के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक मानक (लंबाई, वजन, शारीरिक क्षमता) जांचा जाएगा.  यह प्रक्रिया उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है.

इसके बाद की क्या है प्रक्रिया

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के बाद, उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस बल में भर्ती किया जाएगा और प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    follow whatsapp